पुनौर गैंगरेप के आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार

Post by: Poonam Soni

पिपरिया। ग्राम पुनौर के बहुचर्चित गैंगरेप(Punour gangrape) के आधा दर्जन आरोपी पुलिस के हाथ आ गये हैं। मंगलवारा पुलिस(Mangalwara Police, Pipariya) ने इनको रायसेन जिले(Raisen district) से गिरफ्तार किया है। आधा दर्जन से अधिक आरोपियों ने बनखेड़ी से मायके पुनौर आयी 19 वर्षीय विवाहिता को अगवा करके उसके साथ बलात्कार(Rape) किया था। महिला के परिजनों के अनुसार पुलिस ने पहले मामले को अनदेखा किया और जब अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग में शिकायत की तो दस दिन बाद मामला दर्ज किया है।

मंगलवारा पुलिस ने मामले में आरोपी विक्रम किरार पिता जगदीश पटेल, राजेंद्र किरार पिता केसर सिंह पटेल, धर्मेन्द्र किरार पिता पदम सिंह पटेल तीनों पुनौर निवासी, वीरेंद्र किरार पिता बलवीर सिंह पटेल ग्राम करपे जिला रायसेन, राजपाल पिता लक्ष्मण सिंह राजपूत ढोलपुर निवासी उदयपुरा, नित पाल पिता पोहोप सिंह राजपूत निवासी बारेकला थाना उदयपुरा को गिरफ्तार किया है। मामले का एक आरोपी सोनू पिता बालकृष्ण राजपूत निवासी ढोलपुर थाना उदयपुरा जिला रायसेन अभी भी पुलिस की पकड़ में नहीं आया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!