Hariyali Teej 2021 : हर साल श्रावण महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हिन्दू कैलेंडर के अनुसार हरियाली तीज मनाई जाती है। हिन्दू धर्म में इस तीज का काफी अधिक महत्व होता है। ऐसे में इस दिन जहां सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए और पुत्र प्राप्ति के लिए व्रत रखती है। ऐसे मे इस साल 2021 में सावन माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि यानि हरियाली तीज बुधवार, 11 अगस्त को मनायी जाएगी।
हरियाली तीज तिथि व मुहूर्त
हरियाली तीज व्रत रखने की तिथि: बुधवार ,11 अगस्त 2021 को हरियाली तीज का व्रत रखा जाएगा। तृतीया तिथि शुरु: मंगलवार, 10 अगस्त 2021: 06:11 PM से तृतीया तिथि का समापन: बुधवार, 11 अगस्त 202 : 04:56 PM तक।
हरियाली तीज विशेष मुहूर्त:
अमृत काल: बुधवार, 11 अगस्त को 01:52:28 AM से 03:26:11 PM तक।
विजय मुहूर्त: बुधवार, 11 अगस्त को 02:08:27 PM से 03:07:04 PM तक।
ब्रह्म मुहूर्त: बुधवार, 11 अगस्त को 04:03:06 AM से 04:46:56 AM तक।
गोधूलि मुहूर्त: बुधवार, 11 अगस्त को 06:23:02 PM से 06:47:22 PM तक।
हरियाली तीज व्रत का महत्व
हरियाली तीज का यह व्रत अत्यंत कठिन होने के साथ ही सभी सुहागन महिलाओं के लिए अत्यंत विशेष माना जाता है। महिलाएं इस दिन अपने मायके से आए कपडे और श्रृंगार धारण करती हैं। साथ ही महिलाएं इस दिन पूरी दुल्हन की तरह तैयार होकर व्रत रखती है। हरियाली तीज के अवसर पर माता गौरी और भोलेबाबा की पूजा करने का खास महत्व माना गया है।