इटारसी। होशंगाबाद, सागर, जबलपुर, रीवा एवं शहडोल संभाग के जिलों में तथा विदिशा, रायसेन, भोपाल, खंडवा, खरगोन, धार, इंदौर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, गुना और शिवपुरी जिले में आगामी 24 घंटे में वर्षा या गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। इन्हीं जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने, बिजली चमकने के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।
पिछले 24 घंटों के दौरान जबलपुर एवं होशंगाबाद संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर, शहडोल, सागर, रीवा, इंदौर, उज्जैन, भोपाल एवं चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। ग्वालियर संभाग के जिलों का मौसम शुष्क रहा। पिछले 24 घंटे में सेमरिया, बरगी, थांदला, शाहपुर, बैतूल, पेटलावद, पचमढ़ी, जुन्नारदेव, सौंसर, भीमपुर, घोड़ाडोंगरी, मंदसौर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भी वर्षा दर्ज की गई। अधिकतम तापमान सागर, उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में काफी गिरा है तो रीवा, होशंगाबाद एवं इंदौर संभागों के जिलों में सामान्य से काफी कम रहा।