इटारसी/होशंगाबाद। मप्र के पूर्वी हिस्से में भारी वर्षा की संभावना है जबकि मध्य क्षेत्र में वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। भोपाल, होशंगाबाद, जबलपुर एवं चंबल संभागों के जिलों में उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, देवास एवं आगर जिलों में कुछ स्थानों पर, नीमच और मंदसौर में कहीं-कहीं, सागर, इंदौर, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी और रायसेन जिलों में भारी वर्षा 64.5-115.7 मिमी हो सकती है।
जिले में वर्षा की स्थिति
होशंगाबाद जिले में पिछले 24 घंटे में 12.1 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज हुई है। जिले में अभी तक अर्थात 1 जून से 10 अगस्त को प्रातः 8 बजे तक 640.0 मि.मी. औसत वर्षा हुई है जबकि इसी अवधि में गत वर्ष मात्र 474.2 मि.मी. वर्षा हुई थीं। अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से 10 अगस्त तक तहसील होशंगाबाद में 593.0 मि.मी., सिवनीमालवा में 522.0, इटारसी में 548.8, बाबई में 351, सोहागपुर में 694.6, पिपरिया में 684.2, बनखेड़ी में 652.0, डोलरिया में 581.6 एवं पचमढ़ी में 1133.0 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। जिले के सामान्य औसत वर्षा 1370.5 मि.मी. है।