– सीएमओ ने कहा, अनुपयोगी चीजें जमा कर सकते हैं
– आपके लिए अनुपयोगी, किसी के लिए उपयोगी हो सकती
इटारसी। नगर पालिका द्वारा गांधी वाचनालय में स्थापित थ्री आर सेंटर में पहुंचकर आज हॉकी खिलाडिय़ों ने इसके विषय में जानकारी प्राप्त की। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले ने थ्री आर सेंटर के विषय में खिलाडिय़ों को जानकारी दी।
इस मौके पर जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष प्रशांत जैन और सचिव कन्हैया गुरयानी, नगर पालिका में स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी, स्वच्छता विभाग से कमलकांत, जगदीश पटेल व अन्य हॉकी खिलाड़ी मौजूद रहे। सीएमओ श्रीमती पटले ने हॉकी खिलाडिय़ों को वेस्ट टू बंडर पार्क के बारे में जानकारी दी और कहा कि पार्क के लिए आप भी अपने द्वारा बनाई हुई चीजें ला सकते हैं।
उन्होंने गांधी वाचनालय में बने थ्री आर सेंटर के बारे मेंं जानकारी दी और कहा कि अपने घर रखी अनुपयोगी सामग्री यहां जमा कर सकते हैं ताकि जरूरत मंद को वह दे सकें। उन्होंने कहा कि थ्री आर सेंटर की इस योजना से अब पुराने कपड़े, जूते, खिलौने और किताबें कूड़े के ढेर में तब्दील नहीं होंगी।
स्वच्छता अभियान को नई धार देने के लिए इन्हें फिर से प्रयोग योग्य और रीसाइकल करने लायक बनाया जाएगा और इसके लिए शहरों में और भी थ्री आर सेंटर बनाए जाएंगे। यह अभियान पुरानी चीजों के रीयूज तथा रीसाइकल को बढ़ावा देने पर आधारित है।
क्या है उद्देश्य
इसका उद्देश्य शहरों में रिड्यूस, रीयूज और रीसाइकल (आरआरआर) सेंटरों की स्थापना है। ये शहरों के नागरिकों के लिए वनस्टाप सेंटर होंगे जहां वे अपने पुराने सामान दे सकते हैं।
इस सेंटर पर बुक, इलेक्ट्रॉनिक सामान, खिलौना, कपड़ा, जूता, बर्तन फर्नीचर और प्लास्टिक बैंक बनाकर जमा कराया जाएगा। यहां आकर लोग अपने घरों में बेकार पड़ी चीजों को जमा करा सकेंगे। इसे जरूरतमंद के बीच बांटा जाएगा।
शहर में वेस्ट टू आर्ट की पद्धति को अपनाते हुए, क्षेत्र के उद्यान व चौराहों का विकास किया जाएगा, साथ ही सबसे अच्छे व आकर्षक 3 आर सेंटर को पुस्कृत भी किया जाएगा।