
वार्ड नंबर 26 में कार्यरत शीला बाई का सेवानिवृत्ति समारोह
नर्मदापुरम। नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम में कार्यरत शीला बाई वार्ड नंबर 26 का आज सेवानिवृत्ति समारोह रखा गया था।
शीलाबाई निकाय में विगत 35 वर्षों से वार्ड 26 में सफाई कार्य हेतु सेवारत थीं।
आज सेवानिवृत्ति समारोह में सेनेटरी इंस्पेक्टर कमलेश तिवारी, वार्ड सुपरवाइजर संतोष बडग़ूजर, राम सिंह यादव, अनूप दोहरे एवं वार्ड के समस्त कर्मचारी शीला बाई के परिवार के सदस्य मौजूद रहे।
CATEGORIES Narmadapuram News