होशंगाबाद। स्व’छता अभियान के तहत नर्मदा नदी के घाटों पर साफ-सफाई का कार्य निरन्तर जारी है इसी कड़ी में आज 29 सितम्बर को प्रात: 8 बजे होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ के जवानों द्वारा विवेकानंद घाट पर साफ-सफाई अभियान के तहत घाट से मिट्टी, कचरा आदि सामग्री को नर्मदा नदी से बाहर निकालकर सफाई कार्य किया गया। साफ-सफाई के बाद पंप द्वारा घाटो की धुलाई की गई। श्रमदान के कार्य में 40 से अधिक लोगो ने भाग लिया। साफ-सफाई कार्य में डिवीजनल कमांडेन्ट होमगार्ड एसएस सोलंकी, डिस्टिक्ट कमांडेट आरकेएस चौहान, प्लाटून कमांडर अमृता दीक्षित, प्लाटून कमांडर शिवराज चौधरी, राधाचरण शर्मा आदि होमगार्ड के जवान उपस्थित रहे।