पिपरिया-सांडिया मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत आधा दर्जन घायल

Post by: Rohit Nage

Updated on:

  • एक विवाह समारोह से कार से लौट रहे थे सभी
  • राइस मिल के पास कर तड़के एक पेड़ से टकरायी
  • घायलों का उपचार जिला अस्पताल नर्मदापुरम में जारी

पिपरिया। बुधवार तड़के यहां बरेली-पिपरिया मार्ग (Bareilly-Pipariya Road) पर सांडिया (Sandia) और पिपरिया (Pipariya,) के बीच हुए एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी। चार लोगों ने मौके पर और एक ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। अभी अस्पताल में मृतकों का पोस्टमार्टम चल रहा है।

घटना राइस मिल के पास उस वक्त हुई जब टवेरा कार सवार 11 लोग एक शादी समारोह में शामिल होकर सांडिया से लौट रहे थे तो राइस मिल के पास उनकी कार एक पेड़ से टकरा गयी। चार लोगों ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया तथा एक की मौत अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में हो गयी। शेष घायलों को एम्बुलेंस 108 की मदद से सरकारी अस्पताल पिपरिया (Government Hospital Pipariya) लाया गया, जहां से छह को लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल नर्मदापुरम (District Hospital Narmadapuram) रेफर किया है।

उप निरीक्षक एमएस बट्टी (Sub Inspector MS Batti) के अनुसार शादी समारोह से सांडिया से लौटते समय राइस मिल के पास कार पेड़ से टकरायी। घटना में सवार 11 लोग गंभीर घायल हुए थे। इनमें से पांच लोगों की मौत हो गई है। घायलों को कांच तोड़कर बाहर निकाला और उन्हें सरकारी अस्पताल पहुंचाया है। अभी अस्पताल में मृतकों का पोस्टमार्टम चल रहा है।

ये पांच लोगों की मौत

मृतकों में सभी युवा हैं, जो पिपरिया और करेली के रहने वाले हैं। इनमें शोभित पिता गब्बर उर्फ तेज सिंह राजपूत 20 वर्ष, निवासी पिपरिया, मयंक पिता पप्पू चौरसिया 22 वर्ष, निवासी पिपरिया, अमन पिता राजकुमार मालवीय 21 वर्ष, निवासी पिपरिया, प्रद्युम्न अग्रवाल पिता देवेन्द्र 26 वर्ष, निवासी करेली, श्रेयांश पिता अशोक जैन 23 वर्ष निवासी बरमान नरसिंहपुर शामिल हैं।

घायलों का उपचार नर्मदापुरम में

सभी गंभीर रूप से घायल मरीजों का इलाज नर्मदा अपना अस्पताल में जारी है जिनमें ऋषभ चौरसिया पिता राजेश चौरसिया उम्र 24 वर्ष, निवासी पिपरिया, आदर्श चौरसिया पिता आशीष उम्र 24 वर्ष, पिपरिया, हर्षित विश्वकर्मा पिता भुवन विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी पिपरिया, आयुष शर्मा पिता दीपक शर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी गाडरवारा, मयंक सोनी उम्र 19 वर्ष पिता मिथलेश सोनी निवासी गाडरवारा हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!