कोरोना का कहर: अस्पताल की नर्स और वार्डबॉय कोरोना पॉजिटिव, तीन की मौत

Post by: Poonam Soni

आज तीन मौत, 27 पॉजिटिव

इटारसी। कोरोना संक्रमणकाल में आज पहली बार एकसाथ तीन मरीजों की मौत की खबर आयी है। इनमें पुरानी इटारसी, गांधीनगर और सोनासांवरी के मरीज शामिल हैं। आज 21 मरीज पॉजिटिव हैं और कुल 49 सेंपल लिये जा चुके हैं। सोनासांवरी sonasawari के मरीज को आज ही चिरायु रेफर Chirau Hospital किया था जिसकी गेट पर पहुंचते ही मौत हो गयी। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital के अधीक्षक डॉ. एके शिवानी Dr. AK Shivani ने बताया कि कुल 21 पॉलिटिव मरीज आज सामने आये हैं और तीन की मौत हुई है। आज इटारसी में लिए सेंपल में भी 6 पॉजिटिव आये हैं। इस तरह से यह संख्या 27 हुई है। इसके अलावा आज तीन और गंभीर मरीजों को भोपाल रेफर किया गया है। एक मरीज को रात में और रेफर किया जा सकता है।

नर्स और वार्डबॉय  nurse and ward boyभी पॉजिटिव
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल का स्टाफ भी अब कोरोना की चपेट में आ रहा है। आज ही यहां के चार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। डॉ. शिवानी ने बताया कि चार स्टाफ मेंबर में तीन नर्स हैं और एक वार्डबॉय है। ऐसे में काम करना काफी मुश्किल हो रहा है।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!