हमसफर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस की सेवा बहाल

Post by: Poonam Soni

भोपाल। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 20973/20974 अजमेर-रामेश्वरम-अजमेर हमसफर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा बहाल की गई है।
अब गाड़ी संख्या 20973 अजमेर-रामेश्वरम हमसफर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 18 दिसंबर 2021 से तथा गाड़ी संख्या 20974 रामेश्वरम-अजमेर हमसफर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 21 दिसंबर 2021 से अपने प्रारंभिक स्टेशन से गंतव्य के लिए चलती रहेगी। यह गाड़ी भोपाल मंडल के भोपाल एवं इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य के लिए चलेगी।
गाड़ी संख्या 20973 अजमेर-रामेश्वरम हमसफर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रति शनिवार को अजमेर स्टेशन से 20.10 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 09.35 बजे भोपाल, 11.25 बजे इटारसी, और तीसरे दिन 21.00 बजे रामेश्वरम स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 20974 रामेश्वरम-अजमेर हमसफर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रति मंगलवार को रामेश्वरम स्टेशन से 22.30 बजे प्रस्थान कर, तीसरे दिन 07.45 बजे इटारसी, 09.25 बजे भोपाल और 23.05 बजे अजमेर स्टेशन पहुंचेगी।
रास्ते में यह गाड़ी दोनो दिशाओं में भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, फतेहाबाद चंद्रावतीगंज जंक्शन, लक्ष्मीबाई नगर, देवास, मक्सी, भोपाल, इटारसी, बैतूल, नागपुर, चंद्रपुर, बल्लारशाह, वारंगल, विजयवाड़ा, नेल्लोर, गुडूर, चेन्नई एग्मोर, चेंगल पट्ट , विल्लुपुरम, अरियलूर, तिरुचिरापल्ली एवं मानामदुरै स्टेशनों पर रुकेगी।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!