हैदरी, वाल्मिकी, बीसीसी, विल्स, गुर्जर एवं बीसीसी क्लब ने जीते मैच

हैदरी, वाल्मिकी, बीसीसी, विल्स, गुर्जर एवं बीसीसी क्लब ने जीते मैच

इटारसी। आचार्य चाणक्य सद्भावना समिति द्वारा जिला सर्व ब्राह्मण समाज के सहयोग से टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को इंडियन क्लब एवं हैदरी क्लब के बीच मैच में 20 रनों से हैदरी क्लब की जीत हुई।

दूसरे मैच में मां कर्मा एवं आरसीसी क्लब के बीच मुकाबला हुआ जिसमें आरसीसी क्लब के खिलाडिय़ों ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए आसानी से मैच जीत लिया। तीसरा मैच भारत क्लब एवं वाल्मिकी क्लब के बीच खेला। इसे वाल्मिकी क्लब ने 4 विकेट से जीत लिया। चौथा मैच बीसीसी क्लब एवं एनजीएल क्लब के बीच खेला गया। इसमें बीसीसी की टीम की जीत हुई। पांचवा मैच विल्स क्लब एवं रायल राजपूत क्लब के बीच हुआ। मैच का फैसला विल्स क्लब के पक्ष में गया। छटवां एवं आखिरी मैच गुर्जर क्लब एवं संत रविदास क्लब के बीच खेल गया। गुर्जर क्लब ने 9 विकेट से मैच जीत लिया।

मंगलवार को लखन बैस, अशोक शर्मा, हरीश अग्रवाल, बाबूलाल कैथवास, मनमोहन यादव, संजय मनवारे, मनीष चौधरी, जितेन्द्र राजपूत, दिनेश उपाध्याय, राहुल दुबे, पम्मू जोशी, शरद दीक्षित, राकेश दुबे, कुलभूषण मिश्रा, शेष मेहरा, संजय दुबे, अनिल मिहानी, अथर खान, धर्मदास मिहानी, सीमा भदौरिया, राजकुमार बाबरिया, गीता देवेन्द्र पटेल, वंदना ओझा, निधि पंकज चौरे, सीमा रघुवंशी, मनीषा अग्रवाल, मोनी चंद्रवंशी, गुलाबचंद्र अग्रवाल, डा. राजेश शर्मा, दीपक अग्रवाल, मनोज सारन, अशोक दुबे, संजय ठाकुर, राहुल वर्मा, प्रीति दुबे, सत्यम अग्रवाल, पीयूष गोयल समेत अन्य अतिथियों ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!