इटारसी। कोविड-19 संक्रमण की गंभीरता को देख मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (Board of Secondary Education) ने 15 कई के आदेश द्वारा हायर सैकंड्री और हायर सैकंड्री व्यावसायिक परीक्षा को स्थगित किया था। लेकिन, परिस्थिति विषय ही बनी रहने के कारण इन परीक्षाओं को अब निरस्त कर दिया गया है। इनका रिजल्ट एक प्रक्रिया के अंतर्गत होगा। जो छात्र अपने प्राप्तांक से संतुष्ट नहीं होंगे, वे कोविड-19 के संकटकाल की समाप्ति उपरांत होने वाली परीक्षा में शामिल को सकते हैं। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि परीक्षा निरस्त होने के बाद इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों का मूल्यांकन समयबद्ध एवं सुपरिभाषित प्रक्रिया के द्वारा किया जाएगा। इसके लिए अलग से निर्देश जारी होंगे। यदि कोई छात्र अपने प्राप्तांक से संतुष्ट नहीं रहता है तो कोविड-19 के संकटकाल समाप्ति के उपरांत आयोजित परीक्षा में भाग ले सकेगा।