विकास यात्रा के दौरान विधायक डॉ. शर्मा ने हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किये
नर्मदापुरम। आज शुक्रवार को विधायक नर्मदापुरम डॉ सीतासरन शर्मा के नेतृत्व में विकास यात्रा नर्मदापुरम विधानसभा अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंची। विकास यात्रा में विधायक डॉ शर्मा ने विभिन्न योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए तथा 1 करोड़ 61 लाख से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, मध्यप्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
विधायक डॉ शर्मा ने विधानसभा क्षेत्र नर्मदापुरम की जनपद पंचायत नर्मदापुरम अंतर्गत सोनासांवरी में 2 लाख रुपए की लागत से मेन रोड से बबलू ठाकुर के मकान की ओर सीसी रोड निर्माण, 2 लाख रुपए की लागत से सोनासांवरी में जगदीश झराने के मकान से नदी की ओर आरसीसी नाली निर्माण,1 लाख रुपए की लागत से सोनासांवरी में शाला भवन में मरम्मत कार्य, 3 लाख रुपए की लागत से ग्राम साकेत में सती माता मंदिर से शंकर मंदिर तक सीसी रोड निर्माण, 4 लाख रुपए की लागत से बम्हनगांव खुर्द में सामुदायिक भवन निर्माण, 29 लाख 16 हजार रुपए की लागत से बम्हनगांव खुर्द में जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल योजना, 73 लाख 80 हजार रुपए की लागत से ग्राम साकेत में नल जल योजना, 50 हजार 376 रुपए की लागत से झोरकी पुलिया के पास सीसी करण कार्य ग्राम रोहना एवं 87 हजार 497 रुपए की लागत से सीसी रोड निर्माण रूप सिंह राजपूत के घर से महेंद्र सिंह के घर तक ग्राम रोहना में विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया।
इसी प्रकार 2 लाख 50 हजार रुपए की लागत से विशाल पटेल के घर से रजनीकांत परसाई के घर तक सीसी रोड निर्माण ग्राम सोनासांवरी, 4 लाख रुपए की लागत से परीक्षित पटेल के खेत से खेड़ापति माता मंदिर तक डब्ल्यूबीएम सड़क निर्माण ग्राम साकेत, 38 लाख 50 हजार रुपए की लागत से ग्राम बम्हननगांव खुर्द में गौशाला निर्माण, 2 लाख रुपए की लागत से आंगनवाड़ी भवन में बाउंड्रीवाल निर्माण ग्राम बम्हनगांव खुर्द में विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया।