तौल कांटों का पूजन कर किया खरीदी केंद्रों का शुभारंभ

Post by: Poonam Soni

हरदा। कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल ने गत दिवस मंडी प्रांगण हरदा में खरीदी केंद्रों का शुभारंभ किया। उन्होंने सेवा सहकारी समिति अबगांव खुर्द एवं रूपीपरेटिया के तौलकांटों का पूजन कर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित किसानों का सम्मान किया। मंत्री पटेल द्वारा कृषकों को म.प्र. शासन के नीतिगत निर्णयों से अवगत कराते हुए उद्बोदित किया कि शासन द्वारा देश के फसल उपार्जन के इतिहास में प्रथमवार रबी विपणन वर्ष 2021-22 में गेंहू से पहले चना फसल का उपार्जन किया जा रहा हैं, क्योंकि चना फसल गेंहू फसल के पहले आती हैं, इस वर्ष चना फसल का रकवा गतवर्ष से अधिक होने के कारण, कृषकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए चना उपार्जन केन्द्र 15 से बढाकर 25 कर दिये गये हैं।
मंत्री ने कहा कि समर्थन मूल्य पर चना खरीदने से किसानों को दो हजार रुपए प्रति क्विंटल ज्यादा मूल्य मिल रहे हैं। यह किसानों के लिए एक बहुत बड़ी सौगात है। उन्होंने कहा कि इस कार्य को करने से उनके मंत्री बनने का सपना साकार हुआ है। उन्होंने चना खरीदी कार्य को पहले कराने के लिए विशेष प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्य इतना आसान नहीं था। उन्होंने पूरे प्रदेश में 20 क्विंटल प्रति हेक्टेयर का रकबा भी बढ़ाया है। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि 1 साल के कार्यकाल में उनके द्वारा अनेक किसान हितेषी फैसले लिए गए हैं। पहले भी जब राजस्व मंत्री थे, तब किसानों के हित में आरबीसी 6-4 में संशोधन करवाया था। जिससे आज किसान प्राकृतिक आपदा में खराब हुई फसल की क्षतिपूर्ति की राशि प्राप्त कर रहे हैं। उनके राजस्व मंत्री बनने से पहले ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी। आगे भी वे हरदा एवं प्रदेश की मंडियों को सुपर मार्केट की तरह विकसित करेंगे, जहां किसानों को कृषि एवं घरेलू सामग्री गुणवत्ता एवं सही दाम पर मिल सके।
हरदा जिले के कृषि विज्ञान केन्द्र हरदा में प्रदेश की पहली कृषि ओ.पी.डी. प्रारंभ करने की चर्चा करते हुए कृषक भाइयों को अवगत कराया कि किसान भाई अपनी फसलों से संबंधित समस्याओं को कृषि विज्ञान केन्द्र की ओ.पी. डी. में लायें अथवा समस्या ग्रस्त पौंधे का फोटो वाट्स अप पर कृषि वैज्ञानिकों को भेज दे, दोनों ही परिस्थितियों में तत्काल समाधान प्राप्त होगा ।
सांसद प्रतिनिधि अमर सिंह मीणा (MP Representative Amar Singh Meena), कलेक्टर संजय गुप्ता (Collector Sanjay Gupta), पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल (Sp Manoj kumar agrwal), जिला पंचायत सीईओ राम कुमार शर्मा (Jila panchayat CEO Ram kumar sharma)सहित अधिकारी कर्मचारी एवं कृषक गण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!