इटारसी। सेवा भारती संस्था द्वारा नगर में संस्कार केंद्रों का शुभारंभ किया गया है। संस्था ने वार्ड नंबर 25 एवं वार्ड नंबर 26 में ये केन्द्र खोले हैं जो वार्ड भगत सिंह नगर नाला मोहल्ले में है।
इन केन्द्रों के संचालन के लिए तीन संचालक बनाई है जिनमें संगीता मेहरा, आशा बैसवार एवं खुशबू भदोरिया हैं। सेवा भारती नर्मदापुरम के अध्यक्ष सतीश अग्रवाल सांवरिया ने सभी महिला संचालकों को अपने सेवा कार्य के लिए जागरूक रहने का निर्देश देते हुए चर्चा की। इस अवसर पर पवन अग्रवाल, मनोज राय एवं केंद्र प्रभारी उपस्थित रहे।