इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय (Government Mahatma Gandhi Memorial Post Graduate College) में वाटर कूलर (Water Cooler) एवं नवीन स्टाफ रूम का आज उद्घाटन किया गया। प्राचार्य डॉ राकेश मेहता (Principal Dr. Rakesh Mehta) तथा जनभागीदारी अध्यक्ष डॉ नीरज जैन (Dr. Neeraj Jain) के प्रयासों से भूपेंद्र कुमार दवड़े (Bhupendra Kumar Davde), वरिष्ठ शाखा प्रबंधक, इंडियन इलाहाबाद बैंक (Indian Allahabad Bank) ने वाटर कूलर भेंट किया है।
वाटर कूलर तथा नवीन स्टाफरूम का उद्घाटन नर्मदापुरम विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma) तथा नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने किया। अवसर पर विधायक ने कहा कि हमारा यह महाविद्यालय इंफ्रास्ट्रक्चर में बहुत आगे बढ़ चुका है। हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों की सभी मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर उन्हें आगे बढऩे के लिए प्रेरित करना है और इसी के लिए हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं।
जनभागीदारी अध्यक्ष डॉ नीरज जैन ने कहा कि महाविद्यालय में बैंक द्वारा किया यह सहयोग बहुत ही सराहनीय है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने सभी का स्वागत करते हुए हर्ष व्यक्त किया तथा कहा कि एक ग्रीष्म ऋतु में विद्यार्थियों तथा स्टाफ के लिए वाटर कूलर राहत का काम करेगा। इसके लिए हम सभी का धन्यवाद व्यक्त करते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय का संपूर्ण स्टाफ तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।