इटारसी। आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) में सरकारी संस्थाओं के अलावा निजी संस्थाएं, उद्योगपति, व्यापारी और स्कूलों की भागीदारी हो रही है। आज भी उद्योग संघ ने अभियान के अंतर्गत तिरंगा रैली निकाली।
इटारसी उद्योग संघ द्वारा आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में विधायक एवं पूर्व विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA and former Speaker of the Legislative Assembly Dr. Sitasaran Sharma) ने पौधरोपण कर रैली को रवाना किया।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे, विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, उद्योग संघ सचिव मोहन खंडेलवाल, विधायक प्रतिनिधि सजल अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि शैलेश ओसवाल, इटारसी ऑयल मिल के ओपी गांधी एवं शिव किशोर रावत, विपिन चांडक एवं अन्य उद्योगपति उपस्थित थे।
तत्पश्यात तिरंगा रैली विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) के नेतृत्व में औद्योगिक क्षेत्र खेड़ा से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्ग से होते हुई जयस्तंभ पहुंची। रैली का समापन इटारसी के जयस्तंभ पर किया जिसमें एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी मुख्य रूप से उपस्थित थे।