राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की टीम द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Post by: Poonam Soni

आदिवासियों को जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी

होशंगाबाद। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की टीम द्वारा शनिवार को जिले के ग्राम कुंद्राखेड़ी, डोंगापूरा, नदीपुरा, भूमकापूरा, पथरोटा, केसला आदि में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आयोग के निर्देशक दीपिका खन्ना ,सलाहकार पी.सी मागरिया, हरिप्रसाद रैकवार द्वारा ग्रामीण आदिवासियों को जनजातीय वर्ग के कल्याण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें आयोग के दायित्वों एवं कर्तव्यों के बारे में भी बताया गया। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति विकास की टीम द्वारा चौपाल लगाकर आदिवासियों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान किया गया। आदिवासियों द्वारा अपनी शिकायतों के संबंध में भी आवेदन आयोग के सदस्यों को दिए गए। इस दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी आशा मोर्य, प्राचार्य पथरोठा लवानिया, कार्यक्रम निरीक्षक विवेक दुबे उपस्थित थे।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!