नाला मोहल्ला उपस्वास्थ्य केन्द्र में किया वैक्सीनेशन

Post by: Poonam Soni

इटारसी। भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल इटारसी (Bharatiya Janata Party Nagar Mandal Itarsi) की पहल पर नाला मोहल्ला (Nala Mohalla) के उपस्वास्थ्य केन्द्र (Sub-health center) में यहां के वार्डों के निवासियों को कोरोना की वैक्सीन लगायी गयी। भाजपा नगर अध्यक्ष जोगिंदर सिंह (BJP city president Joginder Singh) ने बताया कि डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एके शिवानी (Superintendent Dr. AK Shivani) के मार्गदर्शन में पार्टी नगर मंडल इटारसी के सभी कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया। उन्होंने घर-घर जाकर 60 साल से ऊपर वाले वृद्धजनों एवं बीमारी से ग्रस्त व्यक्तियों को ज्ञान ज्योति स्कूल सेंटर पर लाये एवं वैक्सीनेशन कराया। वार्ड के कुल 110 व्यक्तियों को वैक्सीनेशन हुआ जिसमें महिलाएं 53 और पुरुष 57 रहे। टीकाकरण जन जागरण अभियान के प्रभारी दीपक अग्रवाल ने बताया कि 60 साल से ऊपर के वृद्धजनों वैक्सीन लगाई जा रही है, एवं 45 साल से 59 वाले व्यक्तियों को जो बीमारी से ग्रस्त हैं, उनका वैक्सीनेशन किया जा रहा है।जो बीमारी ग्रस्त हैं वह अपने दस्तावेज लेकर सेंटर पर उपलब्ध हों, डॉक्टरों की जांच के पश्चात ही वृद्धजनों एवं बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों को वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इस अवसर पर मोहित मैना, राहुल चौरे, विमला अहिरवार, पूरन मेषकर, अनिल गौर, विजय मलैया, कुंदन गौर, कमलेश गौर, सोनू ठाकुर, रोहित साल्वे, जीतू भदौरिया, विजय भदौरिया, महेश मेहरा, रोहित अहिरवार, धनराज मालवीय, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश मालवीय, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष जय किशोर चौधरी, जिला किसान मोर्चा जिला महामंत्री उमेश पटेल, वरिष्ठ नेता प्रमोद पगारे, पूर्व पार्षद राकेश जाधव, बबलू राजवंशी, बसंत चौहान आदि ने आकर निरीक्षण किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!