गांधी मैदान पर 4 जनवरी से होगी अंतरजिला हॉकी प्रतियोगिता

Post by: Rohit Nage

  • – 9 जनवरी को फाइनल मुकाबला, फिर अभा हॉकी शुरु होगी

इटारसी। जिला हॉकी संघ (District Hockey Association) के तत्वावधान में अंतर जिला हॉकी प्रतियोगिता (Inter District Hockey Competition) के लिए प्रदेश की अनेक टीमों का मुकाबला देखने को मिलेगा। युवा सितारों से सजी टीमें गांधी मैदान (Gandhi Maidan) पर कलात्मक हॉकी का प्रदर्शन करेंगी। हॉकी होशंगाबाद (Hockey Hoshangabad) के अध्यक्ष प्रशांत जैन (Prashant Jain) ने बताया कि आयोजन की तैयारियां प्रारंभ हो गयी हैं।

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की अनेक जिला टीमों की स्वीकृति मिल चुकी हैं। 4 जनवरी से अंतर जिला हॉकी प्रतियोगिता प्रारंभ हो जाएगी। इन प्रतियोगिताओं के तत्काल बाद अखिल भारत हॉकी प्रतियोगिता भी प्रारंभ होगी।

जिला हॉकी संघ के सचिव कन्हैया गुरयानी (Kanhaiya Gurayani) ने बताया कि अंतर जिला हॉकी प्रतियोगिता में जबलपुर, ग्वालियर, हरदा, बालाघाट, खरगोन, बड़वानी, उमरिया, सिवनी, अनूपपुर, शाजापुर, बैतूल, सागर, रायसेन, शिवपुरी, टीकमगढ़, रतलाम, इंदौर, दमोह, देवास, नरसिंहपुर, गुना, मंदसौर, नीमच, भोपाल और होशंगाबाद की टीमें खेलेंगी। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 9 जनवरी को होगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!