अपडेट: पं.रामलाल शर्मा स्कूल में कम्युनिटी आउटरीच गतिविधि

Post by: Poonam Soni

आईपीसी(IPC), साइबर क्राइम पर प्रजेंटेशन दिया

होशंगाबाद। सम्मान अभियान (Samman Abhiyan) में कम्युनिटी आउटरीच गतिविधियों में आज पंडित रामलाल शर्मा स्कूल (Pt. Ramlaal sharma school) में आईपीसी (IPC) एवं सायबर क्राइम (Cybercrime) पर प्रेजेंटेशन एवं एनिमेशन मूवी (Animation Movie) प्रदर्शन कर छात्रों को अभियान की विस्तृत रूपरेखा एवं प्रतियोगिताओं से अवगत कराया एवं नारी सम्मान की शपथ दिलाई गई। ऑन लाइन क्लासेस में पुलिस मुख्यालय द्वारा बनाये गये पीपीटी दिखाने की शुरूआत की गई।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर (Sp santosh singh gour) ने सम्मान अभियान के जागरूकता कार्यक्रम के तारतम्य में सम्मान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। यह रथ निरंतर 26 जनवरी तक जागरूकता कार्यक्रम के रूप में शहर एवं तहसील मुख्यालय में एनिमेशन मूवी, नारी सम्मान गान एवं प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करेगा। इसके साथ ही कम्यूनिटी आऊटरीच की गतिविधियों में सेठानी घाट, बालागंज एवं जुमेराती क्षेत्र में नारी सम्मान गान के साथ लोगों को जागरूक कर नारी सम्मान की शपथ दिलाई गई। कम्यूनिटी आऊटरीच के लिए बनाई गई। टीम द्वारा शहर के प्रमुख स्थानों पर लोगों से चर्चा कर पोस्टर चस्पा किये एवं जागरूक किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!