मुख्यमंत्री के सामने बात रखना अन्याय नहीं: राजपूत

मुख्यमंत्री के सामने बात रखना अन्याय नहीं: राजपूत

इटारसी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आंवलीघाट प्रवास के दौरान डोलरिया के युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष शिवा राजपूत और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को विरोध प्रदर्शन करने जाते समय पुलिस ने गिरफ्तार कर 151 की कार्यवाही कर जेल भेजा था।
शिवा राजपूत ने जेल से बाहर आकर कहा कि भाजपा नेताओं के इशारों पर निरंतर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर इस प्रकार की कार्यवाही की जा रही है, जो कि विपक्ष की आवाज़ को दबाने का प्रयास है, इसका हम पुरजोर विरोध करते हैं।
यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष शिवा राजपूत ने जिला जेल से बाहर आकर भाजपा नेताओं और भाजपा सरकार को धन्यवाद दिया कि उन्होंने एक अच्छी राजनैतिक सीख दी। युवा कांग्रेस की आवाज फर्जी मुकदमों और जेल जाने से नहीं दब सकती। क्षेत्रीय समस्याओं के लिऐ युवा कांग्रेस हमेशा तत्पर रहेगी।
यूथ कांग्रेस विधानसभा महासचिव अखिलेश पांडे ने कहा कि सिवनी मालवा से युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा है। भाजपा राज में मध्यप्रदेश में गुंडागर्दी, बलात्कार, हत्याओं के कारण मध्य प्रदेश अपराध में नंबर वन युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष हुजैफा बोहरा ने कहा यह अहंकारी सरकार हम युवाओं की आवाज को नहीं दबा सकती है।
इस अवसर पर यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव फैजान उल हक, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष पृथ्वीराज रघुवंशी, युवा कांग्रेस नेता मुकेश प्रजापति, कांग्रेस नेता राकेश रघुवंशी, विधानसभा सोहागपुर विधानसभा अध्यक्ष शाहरुख खान, रत्नेश रघुवंशी, शशि साहू, अजय रघुवंशी, सचिन यादव, टुन्नू वर्मा, आनंद गौर, प्रवीण रघुवंशी, यश गौर, शुभम यादव, परवेज़ खान, कालू रघुवंशी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!