मध्य प्रदेश के इन जिलों में एक सप्ताह और हो सकती है बारिश

Post by: Rohit Nage

इटारसी। मध्य प्रदेश में अभी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग मध्यप्रदेश की मानें तो अगले चौबीस घंटे में नर्मदापुरम सहित मध्यप्रदेश के अनेक जिलों में बारिश हो सकती है। नर्मदापुरम में तो कहीं-कहीं भारी बारिश के भी आसार बताए जा रहे हैं। मौसम अभी अगले करीब छह दिन और बारिश वाला बने रहने की संभावना है। माना जा रहा है कि 12 अक्टूबर के बाद संभवत: बारिश की विदाई हो।
मौसम विभाग के आज जारी अनुमान के अनुसार नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, देवास, ग्वालियर, दतिया, श्योपुरकलॉ, टीकमगढ़, छतरपुर, अनूपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
नर्मदापुरम, भोपाल, उज्जैन, इंदौर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारों वाला मौसम रहेगा। उज्जैन, आगर, शाजापुर, भिंड एवं मुरैना जिलों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जतायी जा रही है। रीवा, सागर, शहडोल, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली चमकने/गिरने की भी संभावना है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!