इटारसी। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा (Bharatiya Janata Party Mahila Morcha) प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया, नर्मदापुरम संभाग ( Narmadapuram Division) प्रभारी पंकज जोशी, जिला संगठन प्रभारी राकेश सिंह जादौन, भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल की सहमति से महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती अर्चना पुरोहित ने नगर पालिका एवं नगर परिषद चुनाव (Municipality and Municipal Council Elections) के लिए विधानसभा प्रभारी एवं नगर पालिका नगर परिषद के प्रभारियों की घोषणा की है। इटारसी नगर पालिका चुनाव के लिए विधि पचौरी को प्रभारी नियुक्त किया है।
चुनाव लडऩे नहीं लड़ाने की मिली जिम्मेदारी
गौरतलब है कि विधि पचौरी ने नगर पालिका चुनाव में वार्ड 28 से इस बार दावेदारी पेश की थी। लेकिन, उनको टिकट नहीं दी गई। लगातार महिला मोर्चा के कार्यक्रमों और पार्टी के कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी करने वाली विधि पचौरी को टिकट तो नहीं मिली, अलबत्ता महिला मोर्चा ने उनको बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है। माना जा रहा है कि वे पार्टी की उन सीटों पर जहां महिलाएं मैदान में हैं, उनकी जीत के लिए रणनीति बनाने, प्रचार नीति और चुनावी रणनीति में अपनी अहम भूमिका निभाएंगी।
विधानसभा प्रभारी
नर्मदापुरम विधानसभा (Narmadapuram Legislative Assembly) प्रभारी श्रीमती हीरामणि भावसार, सिवनी मालवा विधानसभा श्रीमती इंद्रा लौवंशी, सोहागपुर विधानसभा श्रीमती पुष्पा वर्मा, पिपरिया विधानसभा श्रीमती ममता नागवंशी के नाम की घोषणा की है।
नगर पालिका/नगर परिषद प्रभारी
नर्मदापुरम नगर पालिका प्रभारी श्रीमती अनसुईया यादव, इटारसी नगर पालिका प्रभारी श्रीमती विधि पचौरी, सिवनी मालवा नगर पालिका प्रभारी श्रीमती कृष्णा व्यास, पिपरिया नगर पालिका प्रभारी श्रीमती रेखा शर्मा, सोहागपुर नगर परिषद प्रभारी श्रीमती सुधा श्रीवास, माखननगर नगर परिषद श्रीमती ममता सोलंकी, बनखेड़ी नगर परिषद श्रीमती अनीता श्रीवास्तव के नाम की घोषणा की है।