इटारसी इंजीनियर एसोसिएशन 15 सितंबर को मनायेगा इंजीनियर डे

Post by: Rohit Nage

इटारसी। भारत रत्न मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैया (Bharat Ratna Mokshagundam Visvesvaraya) का जन्मदिन इंजीनियर डे (Engineer Day) के तौर पर 15 सितंबर को मनाया जाएगा। इस दिन इटारसी (Itarsi) में इंजीनियर्स का एक कार्यक्रम प्लेटिनम रिसोर्ट (Platinum Resort) में होगा।

इटारसी इंजीनियर एसोसिएशन (Itarsi Engineer Association) की ओर से बताया गया है कि 15 सितंबर दिन शुक्रवार को दोपहर 12 बजे इंजीनियर डे का कार्यक्रम प्लैटिनम रिसोर्ट में विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma) के मुख्य आतिथ्य में व नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure), मुख्य नगर पालिका अधिकारी रितु मेहरा (Ritu Mehra), अल्ट्राटेक कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों एवं इटारसी इंजीनियर एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत वर्मा के विशेष आतिथ्य में मनाया जायेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!