इटारसी। श्री गुरु हरिकिशन साहिब जी का प्रकाश उत्सव आज गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा इटारसी में पूरे उत्साह एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में इटारसी सिख समाज से प्रथम सीए जसप्रीत कौर जुनेजा को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के द्वारा मोमेंटो और सिरपाओ देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष जसवीर सिंघ छाबड़ा, सेक्रेटरी राजेंद्र सिंह दुआ, कोषाध्यक्ष गुरभेज सिंह जुनेजा, गुरु नानक पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह सलूजा, सचिव सरदार हरप्रीत सिंह छाबड़ा एवं श्रद्धालु जन उपस्थित थे।
इस अवसर पर सरदार राजेंद्र सिंह की दुआ ने घोषणा की है कि समाज के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे को उच्च शिक्षा के लिए आवश्यकता पडऩे पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा इटारसी के द्वारा आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। सरदार हरप्रीत सिंह छाबड़ा ने बताया कि आवश्यकता पडऩे पर गुरु नानक पब्लिक स्कूल द्वारा भी छात्र-छात्राओं को आर्थिक सहायता एवं जो अन्य सहयोग अपेक्षित होगा दिया जाएगा।