इटारसी। नगर के वार्ड 15 से दो नाम होने के कारण नाम की घोषणा में देरी के बाद आखिरकार आज 15 से पूर्व विधायक प्रतिनिधि और वर्तमान जिला भाजपा उपाध्यक्ष कल्पेश अग्रवाल और वार्ड 16 से वर्तमान विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय का नाम तय हो गया है।
देर रात की गई घोषणा के अनुसार अनारक्षित वार्ड 15 से कल्पेश अग्रवाल का नाम तय हो गया है। विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय ने भी इसी वार्ड से टिकट मांगा था। पहले वार्ड 15 से उनका नाम तय माना जा रहा था। लेकिन, ऐन वक्त पर कल्पेश अग्रवाल ने इस वार्ड से दावेदारी कर दी। यह उनका गृह वार्ड है, और अनारक्षित भी। वार्ड 16 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है, इस पर इसी वर्ग के जगदीश मालवीय को टिकट तय की गई है।