होशंगाबाद। उत्तरप्रदेश(UP) के हाथरस(Hathras) में युवती के साथ हुई घटना की सीबीआई(CBI) जांच और दोषियों को मृत्युदंड की मांग का एक ज्ञापन केसरिया हिन्दू वाहिनी संगठन(kesariya Hindu Vahini sangathan) ने कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रेषित किया है।
इस अवसर पर नर्मदापुरम संभागीय अध्यक्ष कन्हैया लाल वर्मा(Chairman Kanhaiya Lal Verma), केसरिया हिन्दू वाहिनी जिला प्रभारी हर्षित दुबे(District In-charge Harshit Dubey), जिलाध्यक्ष मुकेश चौरे(Mukesh Chourey), महेंद्र कुमार पाल(Mahendra Kumar pal) इटारसी नगर अध्यक्ष, राजा मोंटी(Raja monti) मालवीय इटारसी नगर उपाध्यक्ष एवं जिले के सदस्यों की उपस्थिति में कोरोना महामारी से बचाव का ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए ज्ञापन दिया है।