केसला। ग्राम केसला (Village Kesla) में बस स्टैंड (Bus Stand) के पास टेंट लगाकर विपिन इलेवन ग्रुप केसला (Vipin XI Group Kesla) ने राहगीर और ग्राम वासियों को मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के उपलक्ष्य में खिचड़ी का वितरण किया।
इस अवसर पर अंशुल अग्रवाल, विपिन मालवीय, शालू राठौर, सचिन यादव, आयुष राठौर, अंकित यादव, चंदन राठौर, दीपक यादव, तन्मय यादव, मोहित राजपूत, हर्षित सराठे, विश्राम यादव, अनिलेश ठाकुर, सजल ठाकुर, नमन तिवारी, आदर्श, गौरव यादव, सुमित यादव, सुमित श्रीवास, जग्गा ठाकुर, आकाश यादव और रोहित यादव सहित ग्रुप के अन्य सदस्य मौजूद रहे।