इटारसी। अक्षय तृतीया पर ग्राम मिसरोद में कुर्मी क्षत्रिय समाज के तत्वावधान में सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन में 17 जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधे। कार्यक्रम मुख्य अतिथि रामखेलावन पटेलमंत्री मध्यप्रदेश सरकार,रेवांचल कुर्मी क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष सुधीर पटेल, कुर्मी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विवाह समिति के अध्यक्ष राजेश गौर, रेवांचल युवा संगठन के जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गौर एवं सामाजिक जनों की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।