इटारसी। उप मंडल रेल अस्पताल के निरीक्षण में जबलपुर जोन से जोनल मुख्य चिकित्सा निर्देशक डॉ श्याम सुंदर एवं डीएमओ डॉ शिवम कुलश्रेष्ठ के आगमन पर पश्चिम मध्य रेल मजदूर संघ ने उनका स्वागत किया और ज्ञापन देकर रेलवे अस्पताल की समस्या डॉक्टर की कमी, फर्मासिस्ट की कमी, नर्सिंग स्टॉफ की कमी, बेड एवं पलंग की जर्जर स्थिति, रेल अस्पताल में नए भवन बनाने हेतु, मेडिकल हेतु डीएमओ की व्यवस्था जैसी जरूरतों से अवगत कराया। अधिकारियों ने जल्द समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया है।
पश्चिम मध्य रेलवे मजदूर संघ के मंडल कोषाध्यक्ष भागीरथ मीणा, संजय केचे, महाकालेश्वर कश्यप, राजेश गौर, संतोष चतुर्वेदी, अर्जुन ऊटवार, गुलाब सरोदे, मिलन गुप्ता, हेमराज सिसोदिया, विनोद यादव, राजेश कुमार, मनीष मनमाड़े, दीपक कन्नौजिया की उपस्थिति में पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।