नर्मदापुरम। मप्र शासन विधि एवं विधायी कार्य विभाग (Madhya Pradesh Government Law and Legislative Affairs Department) द्वारा शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज चौरे (Advocate Manoj Chaure) एवं अधिवक्ता राकेश यादव (Advocate Rakesh Yadav) को अतिरिक्त लोक अभियोजक नियुक्त किया गया है। नर्मदापुरम जिला अधिवक्ता संघ (Narmadapuram District Advocates Association) सचिव मनोज जराठे (Manoj Jarathe) ने बताया कि शनिवार को कलेक्टर कार्यालय में जाकर नियुक्त पत्र दिया व प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश सतीशचंद्र शर्मा के समक्ष मनोज चौरे ने पदभार ग्रहण किया।
इस दौरान अध्यक्ष केके थापक, सहसचिव सुरेन्द्र सिंह राजपूत, अधिवक्ता जय पटेल (शेरू), अधिवक्ता एसएस ठाकुर, विजयप्रकाश पालीवाल, जेके तिवारी, व्हीके चौहान, केके जराठे, एसएस पटेल, विनोद दीवान, केके खंडेलवाल, रमेश परिहार, प्रशांत तिवारी, रमन पालीवाल, अजय तिवारी, सुरेन्द्र राजपूत, उपाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा, ग्रंथपाल श्रीप्रकाश दुबे, कार्यकारणी सदस्य सीके कुरापा, राजेश चौरे, वृजेन्द्र राजपूत, रीतेश विश्वकर्मा, क्षमा चौहान, प्रदीप चौबे, एनपी शर्मा, बृजेश शर्मा, बलवंत सिंह ठाकुर, राजा चौहान, नीतेश गौर, आशीष ठाकुर, कल्पेश दुबे, रत्नेश दुबे, योगेश पटेल, रामकुमार दुबे, दीलिप ठाकुर, संदीप दुबे, धर्मेन्द्र दुबे, अनुराग दुबे, सचिन चौहान, राकेश शर्मा, विनीत वर्मा, शेखर रूसिया, आशुतोष दुबे, राकेश अग्रवाल, इशताक वेग, प्रशांत पालीवाल, राजू मिश्रा, संजीव बग्गन, जफर खान, केशव दुबे, धर्मेन्द्र वेन, सुंदर लाल वर्मा, ललित अहिरवार व सौरभ तिवारी आदि ने जिले में नियुक्त अतिरिक्त शासकीय अधिवक्ता शंकरलाल मालवीय सोहागपुर, सुनील चौधरी पिपरिया व सत्यनारायण चौधरी इटारसी को नियुक्त होने पर शुभकामनाएं दी है।