नर्मदापुरम में बारिश के साथ बन रहे बिजली चमकने, गिरने के आसार

Post by: Rohit Nage

इटारसी। नर्मदापुरम संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार बन रहे हैं। दशहरा पर्व के अवसर पर राजधानी भोपाल में बारिश के बाद अब नर्मदापुरम में भी मौसम बन रहा है। आसमान पर छाये बादल कभी भी बरस सकते हैं। हालांकि यहां भारी बारिश जैसा कुछ नहीं होगा।
मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार नर्मदापुरम, भोपाल एवं उज्जैन संभाग में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना है। रीवा, सागर, इंदौर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली चमकने और गिरने की भी संभावना है जबकि सीधी, रीवा, शहडोल, डिंडोरी, कटनी, सागर, सिवनी, जबलपुर, छतरपुर और पन्ना जिलों में भारी वर्षा की संभावना है। पिछले चौबीस घंटे में नर्मदापुरम संभाग के जिलों में बारिश दर्ज की गई। मध्यप्रदेश में शेष जिलों में मौसम शुष्क रहा। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस ग्वालियर में दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान नर्मदापुरम, भोपाल एवं ग्वालियर संभाग के जिलों में काफी बढ़े हैं। सबसे कम न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस नरसिंहपुर, बैतूल, मंडला एवं खरगोर में दर्ज किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!