दो लाख तीस हजार की शराब और महुआ लाहन जब्त

Post by: Poonam Soni

पिपरिया/इटारसी। आबकारी विभाग (Excise Department) की टीम ने पिपरिया के कुचबंदिया, अंबेडकर वार्ड और राईखेड़ी रोड के समीप से छापामार कार्रवाई करके करीब 2875 किलोग्राम महुआ लाहन और 90 लीटर हाथभट्टी कच्ची शराब जब्त की है।
जिले में अवैध मदिरा (illicit liquor) के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पिपरिया के कुचबंदिया मोहल्ला, अंबेडकर वार्ड और राई खेड़ी रोड के समीप आबकारी विभाग की टीम ने दबिश दी। जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर (District Excise Officer Arvind Sagar) ने बताया कि इस दौरान लगभग 2875 किलोग्राम महुआ लाहन और 90 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब जब्त की गई। जब्त सामग्री का अनुमानित मूल्य लगभग 2,30,000 रुपए आंका गया है। इस मामले में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 के तहत 16 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। सुशांत पिता मानसिंह कुचबंदिया ,शकुन बाई पत्नी बिलोची, आशा बाई पत्नी संतोष कुमार, संजना पत्नी भरत, विजेंद्र पिता सीताबी, रजनी पत्नी उत्तम, निशा पत्नी राकेश, रंजना पत्नी संतोष ,अंजलि पत्नी किशन, सरजू पिता बसंता कुचबंदिया के खिलाफ कार्रवाई की गई।
इस कार्रवाई में आबकारी वृत्त प्रभारी नीलेश पवार, वासुदेव आचार्य त्रिपाठी आबकारी उपनिरीक्षक सोहागपुर, सुंदर सिंह मुख्य आरक्षक, कैलाश अखंडे आरक्षक, परमेश्वर पटेल, संतोष ठाकुर, मलखान सिंह, मदन गिरि गोस्वामी, दशरथ पटेल, महेश कुमार सहित समस्त स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!