अड़ीबाजी: पैसा न देने पर गाड़ी में की तोड़फोड़

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। नगर के बीटीआई क्षेत्र (BTI Area) में एक युवक के साथ आठ युवकों ने अड़ीबाजी की और पैसे की मांग की। युवक ने पैसा देने से इनकार किया तो आरोपियों ने उसकी गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की। युवक ने अपने साथ हुई घटना की शिकायत कोतवाली थाना में दर्ज करायी है।
टीआई संतोष सिंह चौहान (TI Santosh Singh Chauhan) ने बताया कि सुनील विश्वकर्मा नामक युवक से आठ लोगों ने अड़ीबाजी की है। युवक की शिकायत पर कोतवाली में कैलाश दायमा, नितिन मेषकर, अनवर, दिनेश, रितेश कीर, मनीष मीणा, राजकुमार और अजहर पर धारा 341, 294, 327, 506, 147, 148, 427 के तहत मामला दर्ज किया। कोतवाली टीआई संतोष सिंह चौहान ने बताया कि सभी ने एक राय होकर घटना को अंजाम दिया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!