
होशंगाबाद में भी दो दिन रहेगा लॉकडाउन
होशंगाबाद। जिले में कोरोना महामारी(Corona Infaction) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए होशंगाबाद सर्किट हाउस(Hoshangabad Circuit house) में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा(MLA Dr. Sitasaran Sharma), तैराकी संघ अध्यक्ष पीयूष शर्मा(Swimming Association President Piyush Sharma), एसडीएम आदित्य रिछारिया(SDM Aditya Richaria), पुलिस प्रशासन सहित व्यापारियों एवं प्रशासन की बैठक में निर्णय हुआ कि होशंगाबाद में भी शनिवार एवं रविवार पूर्णतः बन्द रहेगा।
रोजाना बाजार सुबह 10 बजे से सायं 6 बजे तक खुलेगा, शाम 6 बजे बाजार बन्द होगा। यदि दुकान शाम 6 बजे के बाद खुलेगी तो पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी। बैठक में विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, पीयूष शर्मा, राजकुमार खंडेलवाल, जाकिर खान, मनोहर बड़ानी, महेंद्र चौकसे, शेखर मुन्यार, गोलू राठौर, आमीन राईन एवं अन्य व्यापारियों सहित प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।