लंबे समय से बंद लाइट सुधारकर चालू किये

Post by: Poonam Soni

इटारसी। जयस्तंभ चौक (Jaistambh Chowk) को रोशन करने के उद्देश्य से लगाये ये मैटल और फोकस लैंप (Focus lamp) को नगर पालिका ने दुरुस्त कराके चालू करा दिया है। यह लैंप पिछले कई माह से बंद थे। अब जयस्तंभ चौक पुन: रोशन हो सकेगा।
नगर पालिका (Nagarpalika) के विद्युत विभाग के अनुसार दीपावली त्योहार (Diwali Festival) की तैयारियों के अंतर्गत बाजार क्षेत्र में जहां भी लैंप बंद होने की जानकारी मिल रही है, सबको चालू किया जा रहा है। जयस्तंभ चौक के पास बंद लाइट को भी सुधारा गया है, कुछ केबल की दिक्कत थी उसे सुधार दिया गया है। इसी तरह से शहर में भी कहीं से लाइट बंद होने की सूचना मिलती है, उनमें सुधार किया जा रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!