बनखेड़ी। गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर धर्म श्री ज्योतिष अनुसंधान केंद्र बनखेड़ी पर भगवान पारदेश्वर जी का शिवार्चन एवं यंत्र सहस्त्रार्चन 1001 पुष्प एवं विल्वपत्रो से संपन्न हुआ, कार्यक्रम का आयोजन आचार्य पंडित श्री शिवराम शास्त्री जी के सानिध्य में आयोजित हुआ जिसमें धर्म श्री परिवार के शिष्यों ने आशीर्वाद प्राप्त किया।