इटारसी। नये एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी SDM Madan Singh Raghuvanshi होंगे। उनको कलेक्टर ने सतीश कुमार राय Satish Kumar Rai के भोपाल तबादले के बाद इटारसी एसडीएम पदस्थ किया है।
रघुवंशी इससे पूर्व करीब 12 वर्ष पूर्व इटारसी तहसील आफिस में तहसीलदार रहे हैं। राय चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की निजी स्थापना में विशेष सहायक पदस्थ किये गये हैं।