इटारसी। राजपूत समाज 9 मई को महाराणा प्रताप जयंती मनायेगा। मुख्य समारोह में श्री राष्ट्रीय करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर शामिल होने आ रहे हैं।महाराणा प्रताप जयंती समारोह आयोजन के लिए आठवी लाइन स्थित हनुमान मंदिर में समाज की एक बैठक हुई जिसमें आयोजन के लिए जिम्मेदारी तय की गई है। जयंती समारोह के अंतर्गत 8 मई को प्रथम दिवस दोपहर 12 बजे ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसी दिन शाम 4 बजे से खेड़ापति मंदिर सीपीई गेट पुरानी इटारसी से शांतिभवन फ्रेन्ड्स स्कूल तक वाहन रैली निकाली जाएगी तथा शाम 7 बजे से जयस्तंभ चौक पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।
महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर 9 मई, सोमवार को दोपहर 2 बजे ऑडिटोरियम में शस्त्र पूजन एवं महाआरती होगी तथा शाम 4 बजे से शांतिभवन फ्रेन्ड्स स्कूल से शौर्य चल समारोह का आयोजन होगा।