महावीर क्लब, लक्ष्य, मीनेश, वाल्मिकी, भारत और विल्स क्लब ने जीते मैच

Post by: Rohit Nage

Mahavir Club, Lakshya, Meenesh, Valmiki, Bharat and Wills Club won the matches.
  • आचार्य चाणक्य कप टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा दिन

इटारसी। आचार्य चाणक्य कप टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज छह मैच खेले गये। पहला मैच शिरोमणि नामदेव क्लब और महावीर इलेवन के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर पहले महावीर क्लब को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। महावीर क्लब ने निर्धारित 8 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर कुल 76 रन बनाये। जवाबी पारी में संत शिरोमणि नामदेव क्लब की टीम 8 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 68 रन ही बना सकी और यह मैच महावीर क्लब ने 8 रन से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच पार्थ जैन 32 (15 गेंद) रन रहे। मैच से पूर्व अतिथि अनिल राठी, धर्मेन्द्र रणसूरमा और महेन्द्र जोशी ने दोनों ही टीमों के अतिथियों से परिचय प्राप्त किया।

द्वितीय मैच लक्ष्य क्लब और एनजीएल के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य ने 8 विकेट पर 85 रन बनाये। एनजीएल की टीम 80 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच गोलू वारसे रहे। अतिथि अकरम खान, अनिल राठी, संजय मनवारे, दिनेश उपाध्याय और प्रकाश दुबे ने परिचय प्राप्त किया। तीसरा मैच केकेपीएस और मीनेश क्लब के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेपीएस ने 69 रन बनाये। जवाब में मीनेश क्लब ने 70 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच सुमित मीना रहे। अतिथि राजेन्द्र सिंह तोमर, सत्येन्द्रपाल सिंह जग्गी और गिडियन ग्लेविन, राजू बकोरिया, डॉ. विश्वास, सन्नी चेलानी सचिव संयुक्त व्यापार महासंघ रहे।

चौथा मैच वीर शिवाजी क्लब और वाल्मिकी क्लब के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वीर शिवाजी क्लब ने 70 रन बनाये। जवाब में 73 रन बनाकर वाल्मिकी क्लब ने मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच ऋतिक चौहान रहे। अतिथि रमेश राजपूत, चुटई महाराज, मो. जाफर, संजीव दीपू अग्रवाल और अखिल दुबे रहे। पांचवा मैच भारत क्लब और इंडियन टाइगर क्लब के मध्य खेला गया। भारत क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवरर्स में 70 रन बनाये। इंडियन टाइगर क्लब को पहला झटका पहली गेंद पर ही लग गया। इसके बाद टीम उबर नहीं सकी और कुल 55 बना सकी। मेन ऑफ द मैच अमित रैकवार को मिला।

छटवा मैच संत रविदास क्लब और विल्स क्लब के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए विल्स क्लब ने 90 रन बनाये। संत रविदास क्लब लक्ष्य तक नहीं पहुंच सका और विल्स क्लब ने 34 रन के बड़े अंतर से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच मुकेश यादव रहे। अम्पायर और तकनीकि टीम कमेंट्रेटर राकेश पांडेय, स्कोरर मोहम्मद अली शान खान, ऑफ लाइन स्कोरर सियाराम वर्मा, राजीव दुबे, निखिल यादव, अम्पायर संजय मनवारे, उत्तम खाड़े, हरीश हनोतिया, गोल्डी यादव, अतुल राठौर रहे। यह जानकारी प्रतियोगिताके संयोजक जितेन्द्र ओझा ने दी है।

error: Content is protected !!