इटारसी। नर्मदापुरम माहेश्वरी जिला सभा एवं माहेश्वरी समाज इटारसी के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षक दिवस (Teacher’s Day) पर श्रीमती नीतू तोषनीवाल, श्रीमती रीतू डागा एवं श्रीमती एकता बांगड़ को सम्मानित किया गया।
जिला सचिव प्रहलाद बंग (District Secretary Prahlad Bang) ने बताया कि इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ सदस्य मेघराज राठी, जिला सचिव प्रहलाद बंग, माहेश्वरी सभा इटारसी के सचिव नीतेश राठी एवं कोषाध्यक्ष रीतेश बिड़ला उपस्थित रहे।