लायंस क्लब के रोग परीक्षण शिविर में 85 मरीजों की जांच, 19 में शुगर बढ़ी मिली

Post by: Aakash Katare

इटारसी। लायंस क्लब इटारसी (Lions Club Itarsi) कपल द्वारा आज बूढ़ी माता मंदिर प्रारंगण मालवीय गंज में नि:शुल्क शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच का शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 85 लोगों की शुगर एंड ब्लड प्रेशर की जांच की गई।

जिसमें 19 लोगों की शुगर की मात्रा शरीर में बड़ी हुई पाई गई और सभी को शुगर से रोकथाम और बचाव के उपाय बताए गए, और कैसे अपने जीवन शैली को परिवर्तित कर अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रखें उसके बारे में बताया गया।

शिविर में मुख्य रूप से क्लब अध्यक्ष डॉ. रविंद गुप्ता, सचिव लायन, डॉ. राकेश बत्रा, ला. डॉ.विजेंद्र बड़कुर, ला. डॉ संजय गुप्ता, ला. सुनील सराठे उपस्थित रहै।

लायंस कपल इटारसी कपल क्लब इंटरनेशनल एक्टिविटी डायबिटीज के अंतर्गत इसी प्रकार के नि:शुल्क स्वास्थ्य जगरुकता शिविर समय-समय पर पूरे इटारसी शहर में अलग-अलग जगह रहेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!