‘अनाहत’ का “महिला लेखन अंक” प्रकाशित होगा

Post by: Poonam Soni

इटारसी। नगर से प्रकाशित अनियतकालीन व अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका ‘अनाहत’ का नवंबर अंक “महिला लेखन अंक” के रूप में प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए पत्रिका के प्रधान संपादक विनोद कुशवाहा ने बताया कि इस अंक हेतु सामग्री का चयन भी कर लिया गया है। ‘महिला लेखन अंक’ मूलतः कविताओं पर ही केन्द्रित रहेगा । उल्लेखनीय है कि “अनाहत” का पिछला अंक ‘जीवन दर्शन विशेषांक’ था । नर्मदांचल से निकलने वाली इस बहुचर्चित साहित्यिक पत्रिका “अनाहत” ने अल्प समय में ही हिंदी साहित्य जगत में अपना अलग स्थान बना लिया है । पाठकों को ‘महिला लेखन अंक’ की बेसब्री से प्रतीक्षा है ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!