इटारसी। रेलवे स्टेशन (Railway Station) के सामने स्थित एक पेट्रोल पंप (Petrol Pump) के कर्मचारियों की सजगता से आज एक बड़ी दुर्घटना टल गयी। सुबह यहां एक बाइक में अचानक धुंआ निकलने लगा और आग लग गयी। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने तत्परता से आग बुझाकर बड़ी दुर्घटना का टाल दिया है।
यह घटना रेलवे स्टेशन के सामने भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) के पेट्रोल पंप पर एक बाइक (Bike) में शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) होने की वजह से हुई थी। आग बढ़ती इससे पहले पेट्रोल पंप कर्मचारियों की सूझबूझ से फायर एक्सटिंग्विशर (Fire Extinguisher) से आग को बुझा दिया गया। बाइक न्यू यार्ड निवासी किसी अमन दास (Aman Das) की बताई जा रही है।