– वार्डों में स्वच्छता अभियान के तहत विशेष सफाई होगी
– जयस्तंभ चौक पर 67 दीपों को प्रज्वलित किया जाएगा
इटारसी। नगर पालिका परिषद (Municipal Council) के तत्वावधान में मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस (Madhya Pradesh foundation day) के कार्यक्रम प्रारंभ हो गये हैं। वार्डों में विशेष सफाई अभियान का प्रारंभ हो गया है। 3 नवंबर को नगर पालिका के तत्वावधान में सुबह 10 बजे से कई कार्यक्रम एक साथ कराये जाएंगे।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Smt. Hemeshwari Patel) ने बताया कि इन कार्यक्रमों में मप्र के विकास को रेखांकित करती रंगोली, भाषण, पेंटिंग, वाद-विवाद प्रतियोगिता, स्वच्छता संदेश के साथ छात्र-छात्राओं से श्रमदान का आयोजन, ऐतिहासिक स्मारक, महापुरुषों की प्रतिमाओं के आसपास, प्रमुख चौराहों पर सफाई, प्रकाश व्यवस्था, बाजारों की सफाई, स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम, खेल प्रतियोगिताएं करायी जाएंगी।