इटारसी। लायंस क्लब इटारसी(Lions Club Itarsi) कपल ने आज श्री द्वारिकाधीश मंदिर के पास मुख्य बाजार में निर्माण मजदूरों और बाजार आने वाले ग्राहकों को रोग प्रतिरोधक होम्योपैथिक दवा(Homeopathic medicine) और मास्क(Mask) का नि:शुल्क वितरण किया।
क्लब ने सुबह अपने सेवा सप्ताह के अंतर्गत लोगों को नि:शुल्क मास्क वितरित किये और होम्योपैथिक दवा दी। क्लब के कोषाध्यक्ष हरीश अग्रवाल(Club koshashyaksh Harish Agrawal) ने बताया कि मुख्य बाजार क्षेत्र बड़े मंदिर के पास मजदूर वर्ग रहता है। वे ज्यादातर गमछे का इस्तेमाल करते हैं जो ठीक से नहीं बांधे जाने पर कारगर नहीं होता है। मजदूरों को गमछे की जगह मास्क का सतत उपयोग करने की सलाह दी गई। क्लब की ओर से यहां लगभग पांच सौ लोगों को दवा और मास्क का वितरण किया है। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष डॉ अभिषेक सोनी(Club President Dr. Abhishek Soni), सचिव राकेश बत्रा(Secretary Rakesh Batra), कोषाध्यक्ष हरीश अग्रवाल(koshashyaksh Harish Agrawal), डॉ. विजयंत बड़कुल(डॉ. विजयंत बड़कुल), कुंदन गौर, सुनील सराठे, लोकेश साहू उपस्थित थे।