अभाविप सदस्यता अभियान को लेकर बैठक संपन्न

Post by: Poonam Soni

सेमरी हरचंद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP की सदस्यता अभियान बैठक Meeting रविवार को सम्पन्न हुई। जिसमें जिला प्रमुख मृदुल नाथ चौहान District Head Mridul Nath Chauhan ने बताया कि कोविड-19 के कारण इस वर्ष 14 सितंबर से 18 सितंबर तक सदस्यता अभियान Membership campaign चलाया जाएगा। सदस्यता अभियान में बदलाव किया गया है। प्रतिवर्ष पर्ची काटकर सदस्यता ग्रहण कराई जाती थी। परंतु इस वर्ष इस महामारी के कारण प्रशासन के दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए संगठन का सदस्यता कार्यक्रम ऑनलाइन कर दिया गया है। जिसके माध्यम http://www.Abvp.org/join वेबसाइट पर अपनी महत्वपूर्ण जानकारी माध्यम से विद्यार्थी युवा सदस्य बन सकेंगे। कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन करते हुए अधिकतम सदस्यता कराने के लिए योजना बनाई गई। इस दौरान अभिषेक तिवारी, धीरज कुशवाहा, यशवंत दुबे, संदीप सेन, योगेश बंशकार, ऋतिक नाथ चैहान, राजकुमार पठारिया, हरिओम सोनी, गरिमा पटेल, वर्षा साहू एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!