इटारसी। मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग को 27 फीसद आरक्षण बहाल करने को लेकर आज जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग संगठन ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी (Sub Divisional Officer Revenue Madan Singh Raghuvanshi) को सौंपा। इस अवसर पर संगठन के अनेक सदस्यों के अलावा नगर कांग्रेस कमेटी के सदस्य भी मौजूद रहे।
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कांग्रेस मोहन झालिया ने कहा कि मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण लागू कर ओबीसी के पदों पर शीघ्र भरा जाये व महाजन आयोग की शेष सभी अनुशंसाओं को लागू किया जाये।
पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव (District President Madhusudan Yadav) ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं पिछड़ा वर्ग से आते हैं, उसके बाद भी मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग की अनदेखी हो रही है। सरकार को न्यायालय में उचित पैरवी कर 27 प्रतिशत आरक्षण को अविलंब बहाल कराना चाहिये।
इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर (City Congress President Pankaj Rathore), मुकेश यादव प्रदेश महासचिव पिछड़ा वर्ग कांग्रेस (Mukesh Yadav State General Secretary Backward Classes Congress), हरीश मालवीय प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग कांग्रेस (Harish Malviya), ओपी रैकवार एडव्होकेट, मनमोहन यादव, राकेश रईसा, रामदास प्रजापति, चंद्रकांत बहारे, राजकुमार मलैया, रुखसाना बी, मंजू कोरी, सुरेंद्र मालवीय, अभय चौधरी, आकाश यादव सहित पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।