प्रतिबंधित समय में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने दिया ज्ञापन

Post by: Rohit Nage

Updated on:

  • भाजयुमो ने कहा, अटल पार्क के पास आने वाले भारी वाहनों पर कार्रवाई हो

इटारसी। शहर के मुख्य बाजार में सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगा हुआ है। लेकिन यहां भारी वाहन बाजार की व्यस्तम सड़कों पर रोज आते जाते हैं। विशेषकर स्कूल, कॉलेज, धार्मिक स्थल, पार्क, अस्पताल के आसपास इनके आने से दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है।

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आज इटारसी टीआई और ट्रैफिक प्रभारी को ज्ञापन देकर प्रतिबंधित समय में शहर के भीतर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की है, अन्यथा संगठन आंदोलन करेगा। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि अभी अटल पार्क के पास गर्मी के दिनों में बच्चों की तादाद अधिक आ रही है, यहां पर फ्रेन्ड्स स्कूल, कॉन्वेंट स्कूल, चर्च, सरकारी अस्पताल मौजूद हैं, लेकिन यहां देखने में आया है कि यहां भारी वाहन दिनभर आते रहते हैं।

किसी प्रकार की कोई जनहानि न हो इसलिए यहां आने वाले भारी वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं करेंगे तो हम आंदोलन करने को मजबूर होंगे, जिसकी संपूर्ण जबावदारी आपकी होगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!